Advertisements
Advertisements

कौशल विकास प्रशिक्षण “सिलाई प्रशिक्षण का शुभारम्भ

19 वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल, ठाकुरगंज, किशनगंज

नागरिक कल्याण कार्यक्रम के तहत 20 युवतियों का 3(तीन) सप्ताह का कौशल विकास प्रशिक्षण “सिलाई प्रशिक्षण का शुभारम्भ |


आज दिन शुक्रवार कों 19वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल, ठाकुरगंज द्वारा नागरिक कल्याण कार्यक्रम के अंतर्गत 20 सीमावर्ती युवतियों हेतु 3 तीन सप्ताह का कौशल विकास प्रशिक्षण “सिलाई प्रशिक्षण कार्यक्रम” का शुभारम्भ उच्चतर माध्यमिक विद्यालय ,तलवारबंदा में किया गया | कार्यक्रम की शुरुआत श्री रविकांत द्विवेदी, कार्यवाहक कमान्डेंट, 19वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल ठाकुरगंज तथा आर. एस. मैनेजमेंट सिलीगुड़ी संस्था से आए हुए प्रोजेक्ट मैनेजर श्री अनुभव चौधरी और प्रशिक्षिका श्रीमती काना कुंडू के द्वारा किया गया | सर्वप्रथम श्री रविकांत द्विवेदी कार्यवाहक कमान्डेंट महोदय द्वारा सभी का हार्दिक अभिनन्दन किया गया। सभी सीमावर्ती प्रशिक्षुओं के परिचय के बाद सभी को आशीर्वाद एवं शुभकामनायें दिया गया और बताया कि वह मन लगाकर इस प्रशिक्षण को करें, ताकि भविष्य में आने वाले अवसर पर इसका भरपूर फायदा मिल सके और आत्मनिर्भर हो सके ।

महोदय ने बल के बारे में बताते हुए कहा कि सीमा की सुरक्षा में हमारे जवान अपनी महत्वपूर्ण भूमिका तो निभा ही रहे हैं ,इन सभी कार्यों के अलावा वाहिनी के द्वारा सीमावर्ती क्षेत्रों में समय समय पर नागरिक कल्याण कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है जैसे मानव चिकित्सा शिविर, पशु चिकित्सा, कंप्यूटर ट्रेनिंग,किसानों के लिए कृषि उपकरण का वितरण,स्कूली बच्चों के लिए बेंच डेस्क आदि कई कार्यक्रम संचालित किये जाते रहते हैं | उन्होंने प्रशिक्षुओं को बताया कि वह इन अनुभवी और गुणी शिक्षकों के प्रशिक्षण को ईमानदारी पूर्वक पूर्ण करें| शिक्षा का हमारे जिन्दगी में बहुत अहमियत है |हम आशा करते हैं कि आप इस कौशल प्रशिक्षण के द्वारा आत्मनिर्भर एवं स्वाबलंबी बनेंगे और अपने एवं अपने परिवार का बखूबी ख्याल रखने मे सक्षम होंगे |

और अंत में उनके द्वारा सभी प्रशिक्षुओं को ढेर सारी शुभकामनायें दिया गया|
इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मुखिया , गुलशन आरा, तनवीर आलम , नौराज नाजमीन , प्राचार्य मिडिल स्कूल तलवारबंदा अन्य शिक्षकगण, निरीक्षक,राजकुमार पाण्डेय , निरीक्षक मृत्युंजय कुमार उपाध्याय, उप निरीक्षक, दिनकर कुमार मिश्रा एवं अन्य बलकर्मी उपस्थित थे |• • •

• • •