Advertisements
Advertisements

मैनेजिंग कमिटी के अध्यक्ष चुने गए – डॉ इच्छित भारत

राज्यपाल सचिवालय, पटना के निदेशानुसार इंडियन रेडक्रॉस सोसायटी किशनगंज शाखा की नई प्रबंधन समिति का एजीएम संपन्न

नव निर्वाचित 20 सदस्यो ने सत्यनिष्ठा से कार्य करने का लिया शपथ और मैनेजिंग कमिटी के पदाधिकारियों का हुआ चयन


श्रीकांत शास्त्री,जिलाधिकारी – सह – सभापति इन्डियन रेडक्रॉस सोसायटी किशनगंज शाखा की अध्यक्षता में इण्डियन रेड क्रॉस सोसाइटी किशनगंज के नवनिर्वाचित प्रबंधन समिति का एजीएम समाहरणालय सभाकक्ष में आहूत की गई। सर्वप्रथम डीएम ने सभी सदस्यो का स्वागत किया और उन्हें रेडक्रॉस हित में सत्यनिष्ठा/समर्पण का शपथ दिलवाया।
विदित हो कि राज्यपाल सचिवालय ,पटना से प्राप्त दिशा – निर्देश का अनुपालन करते हुए निर्धारित तिथि पर इंडियन रेडक्रॉस सोसायटी किशनगंज शाखा के मैनेजिंग कमिटी का निर्वाचन पूर्ण हुआ था। यद्यपि एक पार्टी विशेष ने रेडक्रॉस सोसायटी को राजनीतिक बनाने का प्रयास किया तथापि निष्पक्ष रूप से इसके सदस्यों का चुनाव 27 अगस्त को संपन्न हुआ। उसी दिन 25 अभ्यर्थी में अधिकतम मत प्राप्त करने वाले 20 अभ्यर्थी को मैनेजिंग कमिटी के सदस्य के रूप में निर्वाचित कर प्रमाण पत्र प्रदान किया गया। तदालोक में राज्यपाल सचिवालय, पटना के निदेशानुसार नई समिति का एजीएम 30 अगस्त को शांतिपूर्ण ढंग से हो गया। निर्वाची पदाधिकारी श्वेतांक लाल भी बैठक में उपस्थित रहे ताकि 20 सदस्यो के द्वारा अपनी समिति के पदाधिकारियों को चुना जा सके।


डीएम – सह – प्रेसिडेंट इंडियन रेडक्रॉस सोसायटी किशनगंज की अध्यक्षता में आहूत इस एजीएम में नव निर्वाचित 20 प्रबंधन समिति के सदस्य द्वारा समिति का एक अध्यक्ष, एक उपाध्यक्ष और एक कोषाध्यक्ष का चुनाव किया गया। साथ ही कार्यकारिणी समिति का गठन हेतु सदस्य को भी चुना गया। इस प्रकार मैनेजिंग समिति के सदस्य से एक अध्यक्ष, एक उपाध्यक्ष, एक कोषाध्यक्ष और 5 कार्यकारिणी के सदस्य चुने गये।
बैठक में सर्वसम्मति से मैनेजिंग कमिटी का अध्यक्ष – डॉ इच्छित भारत, उपाध्यक्ष- शंकर लाल महेश्वरी, कोषाध्यक्ष – नागरमल झावर को चुना गया। तत्पश्चात 5 सदस्यीय कार्यकारिणी के लिए सदस्य चुने गए। कार्यकारिणी के सदस्य में 1.अजय गुप्ता 2.धनंजय प्रसाद जायसवाल 3.बिमल मित्तल 4.बुलंद अख्तर हाशमी 5. रमेश प्रसाद साह को चुना गया है। इंडियन रेडक्रॉस सोसायटी में समर्पण,सेवा भाव से कार्य करने की कामना के साथ बैठक समाप्त हुई।