चंदन झा, किशनगंज : बिहार प्रदेश की सुंदर झीलों में जल्द ही पोठिया प्रखण्ड के जहांगीरपुर पंचायत स्थित कटालमनी झील का नाम भी सुमार होगा।इसे लेकर लघु जल संसाधन विभाग द्वारा वित्तीय वर्ष 2023-24 अन्तर्गत जल-जीवन हरियाली नाबार्ड संपोषित के तहत 1 करोड़ 25 लाख 50 हजार की प्रशासनिक स्वीकृति मिल चुकी है।इस आशय की जानकारी देते हुए किशनगंज विधायक इजहारुल हुसैन ने बताया की प्रशासनिक स्तर से मंजूरी मिल चुकी है।बहुत जल्द झील जीर्णोद्धार का काम शुरू किया जाएगा।बताते चलें कि पोठिया प्रखंड के जहाँगीरपुर पंचायत स्थित कटार मनी झील लगभग 16 एकड़ भूभाग पर फैला हुआ है,झील का जीर्णोद्धार हो जाने से यह स्थान पर्यटक स्थल के रूप में अपनी एक अलग पहचान बनाएगी।जिससे रोजगार की संभावना भी बढ़ेगी।जिस कारण यह पिछड़ा इलाके में विकास का एक नया आयाम होगा।बताते चले कि यह झील उस वक्त चर्चा में आया जब स्थानीय युवाओ की 6 सदस्य टीम ने उक्त झील के बचाव को लेकर एक मुहिम स्टार्ट कर,
प्रत्येक दिन झील की तस्वीर लेकर सोशल मीडिया पर अपलोड करने लगे।स्थानीय युवा शाह फैसल, सरफराज आलम,शाह नसीब,निहार आलम,प्रलय कुमार पंडित,शोयब यजदानी द्वारा 28 मार्च 2021 को झील जीर्णोद्धार को लेकर एक बैठक की गई,जिसमे कुछ निर्णय लिए गए,इसी कड़ी के तहत सोशल मीडिया पर यह मुहिम खूब वायरल होने लगी,देखते ही देखते यह मुहिम एक आंदोलन का रूप ले ली,जिसके तहत शेकरों युवाओ ने उक्त झील की तस्वीर सोशल मीडिया पर अपलोड करने लगे।वहीं इस बात की जानकारी जैसे ही स्थानीय विधायक इजहारुल हुसैन को लगी वे झील का शोन्द्रीयकर्ण हेतु प्रयास जारी कर दिया।जो आज सफल हुआ।झील का जीर्णोद्धार हेतु राशि की आवंटित किए जाने से क्षेत्र के तमाम मतदाओं ने उन्हें इसके लिए बधाई दी हैं।वहीं युवाओ द्वारा पर्यावरण के मद्देनजर जल बचाव को लेकर चलाई गई,मुहिम को प्रखण्ड के जनप्रतिनिधियों ने सराहा।