Advertisements
Advertisements

रेलवे फ़ूड ओवर ब्रिज का निर्माण ठाकुरगंज  की आम जनता के जरूरत के हिसाब से हो : सिकंदर पटेल

अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत ठाकुरगंज रेलवे स्टेशन पर बनने वाले फ़ूड ओवर ब्रिज का निर्माण ठाकुरगंज  की आम जनता के जरूरत के हिसाब से हो इस सम्बन्ध में ठाकुरगंज नगर के मुख्य पार्षद सिकंदर पटेल ने सीनियर सेक्शन इंजिनियर रुपेश कुमार से मंगलवार को मुलाकात की और इस सम्बन्ध में कई मांग रखा , इस मामले में मुख्य पार्षद सिकंदर पटेल ने कहा की यह रेल लाइन नगर को दो हिस्सों में बाटती हे और कही भी न आरओबी का निर्माण हुआ हे न इस तरह से एफओबी का निर्माण हुआ की नगर के लोगो को एक तरफ से दूसरी तरफ जाने में आसानी हो , अब जबकि अमृत भारत योजना के तहत ठाकुरगंज स्टेशन पर एफओबी का निर्माण हो रहा हे तो उस एफओबी का निर्माण प्लेटफार्म के दक्षिण हिस्से में इस प्रकार से होना चाहिए की  एफओबी का फायदा रेल यात्री के साथ  आम आदमी भी उठा सके .   इस मौके पर  ठाकुरगंज रेल रेल यात्री समिति के अध्यक्ष बच्छराज नखत ने बताया की 9.16 करोड़ की प्राक्कलित राशि से ठाकुरगंज रेलवे स्टेशन में 12 मीटर चौड़ा नया फुट ओवर ब्रिज निर्माण कार्य कराया जाएगा। जिसकी निविदा फाइनल हो चुकी है ,  उन्होंने कहा की  ठाकुरगंज शहर को रेल लाइन दो हिस्सों में बाटती है जिस कारण एक हिस्से के लोगो को दूसरी तरफ जाने के लिए रेल लाइन पास करना मज़बूरी हो जाती है और इस रेल खंड पर  लगातार बढती ट्रेनों की संख्या के कारण रेलगेट बंद रहता है और इस कारण आम लोग परेशान है  नए बनने वाले एफओबी का निर्माण पश्चिम हिस्से में हनुमान मंदिर और पूर्वी हिस्से में मछली हट्टी के पास बनाने की मांग की गई इस दौरान   पार्षद अमित कुमार सिन्हा, देवाशीष ,  पार्षद प्रतिनिधि शभु राय , प्रदीप साह, अनिल साह , मनोज चोधरी के अलावे भाजपा नेता बिजली सिंह अमृत मंडल, गोपेश यादव , पवन भट्ट आदि उपस्थित थे।