प्रदीप शर्मा, बिहार :-
ठाकुरगंज नगर की नई सरकार ठाकुरगंज नगर के डीडीसी मार्केट का पुनर्निर्माण कराने जा रही है, जिसके लिए दिन शुक्रवार को होने वाली बैठक में प्रस्ताव लिया जाएगा,
नगर के मुख्य पार्षद श्री कृष्ण सिंह ने बताया DDC मार्केट ( नेताजी सुभाष चंद्र बाजार ) कई वर्ष पुराना हो चूका हैं जिसमें दुकानें जर्जर हो चुकी है, टीन की छत होने के कारण कई दुकानदारों को भी समस्याओं का सामना करना पड़ता है, इसलिए आज के युग को देखते हुए बड़े शहरों की तर्ज पर DDC मार्केट का पुनर्निर्माण कराया जाएगा, जिस के डिजाइन के लिए अनुभवी आर्किटेक्चर डिजाइनर से बात की जा रही है, पुनर्निर्माण किए जाने से रोजगार बढ़ेगी एवं सुंदर व व्यवस्थित बाजार के रूप में निखरेगी, जिसके लिए होने वाली बैठक में विचार विमर्श किया जा सकता है, इस मामले में
ठाकुरगंज नगर कार्यपालक पदाधिकारी कुमार ऋत्विक ने बताया कि ठाकुरगंज नगर के मशहूर DDC मार्केट का पुनर्निर्माण कराया जाएगा जिससे ठाकुरनगर सुंदर व व्यवस्थित हो सकती हैं, श्री ऋत्विक ने बताया डीडीसी मार्केट का पुनर्निर्माण के साथ-साथ सुंदरीकरण पर भी ध्यान दिया जाएगा,