Advertisements
Advertisements

दरभंगा में बीजेपी मंडल अध्यक्ष विपिन पाठक के नेतृत्व में नितीश सरकार के विरोध में भाजपा कार्यकर्ताओं का धरना

प्रदीप शर्मा, DastakToday news

फेसबुक पर अभी Follow करें DastakToday news

पटना में भाजपा द्वारा शांतिपूर्ण पैदल विधानसभा मार्च के दौरान बिहार पुलिस द्वारा लाठी चार्ज किए जाने के बाद सैकड़ों कार्यकर्ताए गंभीर रूप से घायल हो गए जिसके बाद सरकार की आलोचनाएँ होनी लगी, जिसमे एक भाजपा नेता की मृत्यु भी हो गई हलाकि अभी इसकी पुस्टि नहीं हो पायी हैं की किस वजह से मृत्यु हुई, पर कही न कही लाठी चार्ज के बाद अफरातफरी मचने से कार्यकर्ता सड़को पर गिर गए, जिसमे कई विधायक, सांसद भी शामिल हैं जिन्हे पुलिस के द्वारा पीटा गया, जो पटना के कई स्वस्थकेंद्र में इलाज करवा रहे हैं तो वही आज दरभंगा जिला के जाले विधानसभा में भाजपा जाले व कमतौल मंडल द्वारा जाले प्रखंड मुख्यालय पर मंडल अध्यक्ष विपिन पाठक के नेतृत्व में नितीश सरकार के विरोध में भाजपा कार्यकर्ता विजय सिंह के मृत्यु के बाद एक दिवसीय धरना रखा गया जिसमें दस लाख नौकरी, CTET – STET एवं नियोजित शिक्षकों की सीधी नियुक्ति, पहली कलम से नौकरी का वादा, 1700 करोड़ के पुल ध्वस्त, शिक्षकों को राज्य कर्मियों का दर्जा देने, वित रहित शिक्षकों का भुगतान करने, संस्कृत शिक्षकों के मांग को ले कर एक दिवसीय धरना दिया गया जिसमे सेकड़ो की संख्या कार्यकर्ता उपस्थित हुआ
धरना मे मुख्य कार्यकर्ता राघवेंद्र जी, राजमंगल जी, संजीत यादव, धीरेंद्र साह, संतोष कुशवाहा, अजीत प्रसाद, मुनींद्र जी, सहज , अरुण श्रीवास्तव , अवधेश साह , कामाख्या पासवान, मुकेश चौधरी, रवि महतो, संजय सिंह, प्रहलाद राय, इंद्रजीत झा, पुरषोत्तम चौधरी, मोहन मिश्रा, रतन सिंह, संजय यादव, मुकेश साह, विनोद ठाकुर, अमोल झा, भूषण कुशवाहा,चंद्रपाल दास , बिक्की ठाकुर, पिंटू झा उपस्थित हुआ !!