Advertisements
Advertisements

बहादुरगंज नगर पंचायत में आवास वितरण शिविर का हुआ आयोजन

घर की चाबी देते कार्यपालक पदाधिकारी

प्रदीप शर्मा, किशनगंज

प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) 8वा स्थापना दिवस के अवसर पर 25 जून रविवार को तमाम लाभार्थियों के साथ संवाद एवं आवास वितरण शिविर का आयोजन नगर पंचायत बहादुरगंज परिसर में मुख्य पार्षद प्रतिनिधि वसीकूर रहमान और कार्यपालक पदाधिकारी अतीउर रहमान, उपमुख्य पार्षद प्रतिनिधि मुलाजिम हुसैन की उपस्थिति में हुआ।
शिविर में कुल 293 लाभार्थियों को चाबी देकर आवास का भुक्तान किया गया। जिसमे प्रथम किस्त 105, द्वितीय किस्त 145, तृतीय किस्त 30, चौथा किस्त 13 कुल 293 लाभार्थियों को आवास का भुक्तान किया गया और 89 आवेदन शिविर में भुक्तान हेतु प्राप्त हुआ जिसका एक सप्ताह में स्थल निरक्षण कर जियो टैग करवा कर भुक्तान कर दिया जाएगा।
जिसमे सभी वार्ड पार्षद और प्रतिनिधिगण पूर्व मुख्य पार्षद मुज़तबा अनवर रही, CLTC सरोज कुमार, शहंशाह, नईम अख्तर, सितुल कुमार, येरूम, असरारुल हक़ , अबु सलीम,साजिद आलम, बंटी सिंहा, वीरेंद्र ठाकुर, संजय बसाक, संजय भारती, मोहसिन आलम, ललित कुमार, आफताब आलम,राजू कुमार, आजाद आलम, शाहबाज आलम, शहजाद आलम, पूर्व पार्षद राजीव कुमार, वसीम अख्तर, एजाज रही,मुख्तार आलम और समाज के गणमान, बुद्धिजीवी, नगर पंचायत बहादुरगंज के सभी कर्मचारी शामिल रहे।