प्रदीप शर्मा, :-
दिन रविवार को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के पूर्व आगमन के उपलक्ष्य में योग कार्यक्रम का आयोजन किया गया |
19वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल ठाकुरगंज की एफ समवाय कुर्लिकोट द्वारा कमान्डेंट, SSB 19वीं वाहिनी ठाकुरगंज मधुकर अमिताभ, के निर्देशन पर आनेवाले अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के पूर्व आगमन पर योग महोत्सव का आयोजन किया गया | उक्त कार्यक्रम की शुरुआत SSB निरीक्षक 19वीं वाहिनी भरत सिंह, द्वारा की गई | इस कार्यक्रम की शुरुआत में सभी जवानों को योग के बारे में बताया गया, कार्यक्रम के द्वारा यह सन्देश दी गई की योग शरीर और मन के बीच का जोड़ है या हम यह भी कह सकते हैं कि यह मन और शरीर के बीच संतुलन बनाने का एक तरीका है । यह केवल एक शारीरिक व्यायाम नहीं है, जहां आप सबसे जटिल तरीकों से मुड़ते, खिंचाव करते हैं और सांस लेते हैं, ये वास्तव में मानव मन और आत्मा की अनंत संभावनाओं को प्रकट करने के इस गहन विज्ञान का केवल सबसे सतही पहलू हैं । यह सांस लेने की तकनीक के साथ कुछ योग मुद्राओं या आसनों में महारत हासिल करके मन, शरीर और आत्मा के स्वस्थ विकास की ओर ले जाता है, आपके मस्तिष्क के कार्यों, स्मृति और एकाग्रता में सुधार करता है । खासकर बल के जवानों को नियमित योग करना चाहिए, जिससे उनका मन की एकाग्रता बनी रहे और वह तनाव से मुक्त रहें | अगर आप रोजाना सुबह उठकर इसका अभ्यास करते हैं तो योग आपके लिए बहुत फायदेमंद है । यह मन और शरीर का एक संयुक्त वर्कआउट है जो आपके मस्तिष्क के कार्यों को बढ़ाता है | SSB 19वी. के कमांडेंट ने कहा जैसा की आप सब को विदित है कि हर साल 21 जून अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के रूप में मनाया जाता है । इस वर्ष भी इसे बड़े उत्सव के रूप में मनाया जाना है | इस वर्ष “हर आँगन योग” की थीम पर योग महोत्सव का आयोजन किया जाना है | भारत के लिए बहुत गर्व की बात है की संपूर्ण विश्व् में अंतराष्ट्री य योग दिवस का आयोजन किया जा रहा है । आज के समय में योग का उज्जववल भविष्यअ सामने है । वर्तमान में योग के प्रति लोगों की रुचि बढ़ती जा रही है, जिससे आने वाले समय में योग का स्तर और व्यापक होने की संभावनाओं से इंकार नहीं किया जा सकता ।
इस अवसर पर सहायक उप निरीक्षक रोशन लाल, सहायक उप निरीक्षक एस. मंगलम सिंह, मुख्य आरक्षी, कृष्ण कुमार, राजीव कुमार सहित करीब 40 अन्य बल कर्मियों ने योगाभ्यास किया |