Advertisements
Advertisements

निरीक्षण में निकले मुख्य पार्षद इंद्रदेव पासवान।। कई विद्यालय समय पूर्व पूरी तरह बंद पाया गया ।

प्रदीप शर्मा, DastakToday

निरीक्षण करने पहुंचे मुख्य पार्षद

नगर परिषद क्षेत्र आधीन विद्यालय शिक्षक, पठन-पाठन एवं मध्यान भोजन की निरीक्षण में निकले मुख्य पार्षद इंद्रदेव पासवान।।
कई विद्यालयों का किया गया औचक निरीक्षण ।।
जिसमें मोतीलाल बालिका मध्य विद्यालय समय पूर्व पूरी तरह बंद पाया गया । शिक्षक विद्यार्थी एवं किसी भी तरह के कर्मचारी नहीं रहे मौजूद ।

वही मध्य विद्यालय दुसाद पट्टी कजला मनी में औचक निरीक्षण के दौरान कई शिक्षक मध्य अवकाश पर अपने शहरी क्षेत्र अंतर्गत घरों में भोजन करने के लिए अनुपस्थित पाए गए



तथा केला बागान मुकुंद तोषनीवाल मध्य विद्यालय में दो प्रति नियोजित शिक्षिका बिना सूचना के अनुपस्थित पाए गए। वही कई विद्यालयों में अपेक्षा से कम कमरों में विद्यालय का संचालन होता देख काफी चिंतित दिखे मुख्य पार्षद एवं भाजपा जिला अध्यक्ष सह वार्ड पार्षद सुशांत गोप।
आशा लाता मध्य विद्यालय केवल 3 कमरों में 2 सिफ्टो पर कराई जा रही है वर्ग 1 से 8 तक के बच्चों की पढ़ाई वही 3 शिक्षक डिप्रेशन में भेजे गए हैं।
विद्यालय निरीक्षण के दौरान पाया गया कि बिना पूर्व सूचना के एनजीओ के द्वारा दिए जा रही मध्यान्ह भोजन कई स्कूलों को उपलब्ध नहीं कराई गई और ना ही उसकी कोई वैकल्पिक व्यवस्था की गई।
तत्काल मुख्य पार्षद d.p.m. मध्यान्ह भोजन से बात करने पर उसने भी अपनी जानकारी नहीं होने की बात कही।।

मोतीलाल बालिका मध्य विद्यालय बंद देख तत्काल जिला शिक्षा पदाधिकारी बात करने से उन्होंने भी जानकारी नहीं होने की बात कही ।
स्पष्ट होता है कि नगर क्षेत्र में शिक्षा व्यवस्था एवं प्रशासनिक पदाधिकारी केवल अपनी खाना आपूर्ति करते हैं,, यह कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी ।
अभि लंभ शिक्षा क्षेत्र के लिए नगर परिषद के द्वारा समिति बनाकर ऐसे सभी स्कूलों की निरीक्षण एवं पठन-पाठन कार्य को व्यवस्थित कराया जाएगा।।
इस दौरान वार्ड पार्षद अशोक पासवान वार्ड पार्षद प्रतिनिधि कुमार विशाल अपने क्षेत्र के स्कूलों में विद्यालय समिति नहीं बनाए जाने एवं बैठक नहीं करने पर रोष व्यक्त की