Advertisements
Advertisements

नेपाल बॉर्डर को भी किया जाए सील ,पासपोर्ट वीजा का हो प्रावधान

 

बॉर्डर पर सुरक्षा बलों की तैनाती के बावजूद हो रही है घुसपैठ ,जवाब दे प्रधानमंत्री – अख्तरुल ईमान

नेपाल बॉर्डर को भी किया जाए सील ,पासपोर्ट वीजा का हो प्रावधान

एआईएमआईएम प्रदेश अध्यक्ष अख्तरुल ईमान ने भारत बांग्लादेश सीमा पर तैनात सुरक्षाबलों पर सवाल खड़े करते हुए केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा है ।मालूम हो की एआईएमआईएम पार्टी के द्वारा ठाकुरगंज में नव निर्वाचित चेयरमैन वाइस चेयरमैन के सम्मान में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।जहा नगर पंचायत अध्यक्ष सिकंदर पटेल सहित अन्य जनप्रतिनिधियों को सम्मानित किया गया ।वही पत्रकारों से बात करते हुए श्री ईमान ने कहा की भारत बांग्लादेश सीमा पर सुरक्षाबल तैनात है उसके बावजूद अगर घुसपैठ हो रही है और लोग पकड़े जा रहे है तो यह एक गंभीर समस्या है इसपर सरकार को जवाब देना चाहिए । श्री ईमान ने कहा की 56 इंच के सीना वाले प्रधानमंत्री को जवाब देना चाहिए की उन्होने सीमा पर किसे तैनात कर रखा है । गौरतलब हो कि बीते दिनों किशनगंज स्टेशन से चार बांग्लादेशी युवकों को आरपीएफ ने गिरफ्तार किया था। जिसे लेकर अख्तरुल ईमान ने सीमा पर तैनात सुरक्षाबलों और केंद्र सरकार को आड़े हाथों लिया है। श्री ईमान ने कहा की संयोग से गिरफ्तार युवक दोनो समुदाय के थे यदि एक ही समुदाय के होते तो अलग कहानी भी गढ़ी जा सकती थी।वही उन्होंने कहा की सीमा पर खुलेआम मवेशी की तस्करी हो रही है उन्होंने कहा की बीते दिनों चार युवक जो गिरफ्तार किए गए है वो मजदूर नहीं होकर आतंकवादी होते तो इसका जिम्मेदार कौन होता । श्री ईमान ने कहा की पूर्वोत्तर भारत से नशीले पदार्थ आते है और पकड़े यहां जाते है जिससे संदेह पैदा होता है ।
वही उन्होंने नेपाल सीमा को भी सील करने की मांग केंद्र सरकार से करते हुए कहा की नेपाल से हमारे अच्छे संबंध है लेकिन यहां भी पासपोर्ट वीजा का प्रावधान किया जाना चाहिए ।इस दौरान जिला अध्यक्ष इसहाक आलम सहित अन्य लोग मौजूद थे।