Advertisements
Advertisements

सशस्त्र सीमा बल के जवानों ने गस्ती के दौरान 14 मवेशियों के साथ 3 तस्कर को किया गिरफ्तार

प्रदीप शर्मा, DastakToday 

दिन बुधवार को 19 वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल ठाकुरगंज की समवाय सुखानी के जवानों द्वारा गस्ती के दौरान भारत-नेपाल सीमास्तंभ संख्या 118/01 से 03 किमी.की दूरी (भारत की ओर ) 14 गौवंश को 03 तस्करों सहित गिरफ्तार किया गया, जो इन गौवंश को नेपाल से भारत में अवैध तरीके से ला रहे थे | सीमाचौकी सुखानी में तैनात सहायक उप निरीक्षक सुभाष चन्द्र के साथ एस.एस.बी. के जवानों ने गस्त के दौरान देखा कि भारत-नेपाल सीमास्तंभ संख्या 118/01 से 03 किमी.की दूरी (भारत की ओर ) तीन तस्कर 14 गौवंश के साथ नेपाल से भारत की ओर आ रहे थे, जिसे गस्त दल द्वारा रोकने की कोशिश करने पर तस्कर गौवंश छोड़कर भागने लगे । लेकिन गश्ती दल द्वारा सभी 03 तस्करों को मयगौवंश अपनी हिरासत में ले लिया गया | जब्त किए गए सभी गौवंश एवं तीनों तस्करों को आवश्यक कागजी कार्यवाही के साथ पुलिस स्टेशन सुखानी में जमा करवाने की कार्यवाही की जा रही है | तस्करों में 01.मो.आज़ाद पुत्र हसन अली, ग्राम – पोरवीटा,ठाकुरगंज 02.फट पुत्र जिजुल, ग्राम – घेराबाड़ी ,ठाकुरगंज 03.सरबर आलम पुत्र इस्लामुद्दीन , ग्राम समलालवीटा , ठाकुरगंज बताया जा रहा है | पूरी कार्यवाही के दौरान सहायक उप निरीक्षक सुभाष चन्द्र, मुख्य आरक्षी साधन रॉय,बीरबल ,आरक्षी रणवीर सिंह ,सुखविंदर ,रुपेश हाजरा,बेलोचन स्विन,ललन कुमार,संजय कुमार,शेख शमिमुद्दीन जवान शामिल थे |