Advertisements
Advertisements

नव-वर्ष के जश्न में डूबा ठाकुरगंज, सुरक्षा के कड़े इंतजाम

प्रदीप शर्मा, DastakToday 

नव वर्ष के जश्न में डूबा ठाकुरगंज, पर्यटको की उमड़ी भीड़,

शनिवार की रात्रि घड़ी की सुई जैसे कि 12 बजे का समय पूरा की युवाओं की टोली ने विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म में बधाई देते एवं गाने के धुन पर थिरकते हुए नव वर्ष 2023 का जोरदार स्वागत किया, 1 जनवरी दिन रविवार की सुबह ठाकुरगंज नगर के वार्ड 4 एवं 6 में स्थित भीम-तकिया एवं भातढाला पार्क मैं सैकड़ों की संख्या में लोगों ने नववर्ष का जश्न मनाया,

वर्षों से नववर्ष के अवसर पर पिकनिक स्पॉट कहे जाने वाले ठाकुरगंज की बहुचर्चित एवं ऐतिहासिक भीम तकिया के नाम से जाने जाने वाला पिकनिक स्पॉट मेले का निरीक्षण करने पहुंचे ठाकुरगंज के नवनिर्वाचित मुख्य पार्षद सिकंदर पटेल ने बताया कि ठाकुरगंज में कई ऐसे स्थल हैं जिनको पर्यटक के रूप में विकसित किया जा सकता है इस और सरकार को ध्यान देना चाहिए, उन्होंने साफ सफाई की व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए लगातार प्रयास कर रहे हैं,
भीम तकिया में दर्जनों स्वादिष्ट व्यंजन एवं केक की दुकानें व बच्चों की खिलौने की दुकानें सजी हुई देखी गई,
नववर्ष को लेकर ठाकुरगंज अंचल पुलिस निरीक्षक सुनील कुमार पासवान व ठाकुरगंज थाना अध्यक्ष सतीश कुमार हिमांशु उचित पुलिस व्यवस्था के लिए सभी पिकनिक स्पॉट पर पुलिस बल की तैनाती किए वही ठाकुरगंज के ऐतिहासिक पार्क भातडाला पार्क में करीब 500 से अधिक की संख्या में पर्यटक पार्क घूमने पहुंचे पाक की खूबसूरती बढ़ा रहा है श्री राम जानकी मंदिर को भी देखने हजारों की संख्या में पर्यटक पहुंचे,

जिसके लिए पुलिस प्रशासन की ओर से एसआइ विकास कुमार, व एसआइ नेहा कुमारी अपने दल बल के साथ तैनात दिखे,