जीवन चाकी, DastakToday
सीमावर्ती क्षेत्रों में इन दिनों अवैध लॉटरी का कारोबार काफी चरम सीमा पर है। इस अवैध कारोबार में सीमावर्ती क्षेत्र के कई आम से नामचीन लोग जो इस कारोबार में संलिप्त हैं तथा इनके द्वारा दिन के उजाले में ही इस काले धंधे का गोरख खेल खेला जा रहा है। यह खेल सीमावर्ती क्षेत्र के लोगों को दीमक की तरह चाट कर खोखला करता जा रहा है। इस अवैध कारोबार का खुलासा तब हुआ जब गलगलिया से सटे बंगाल के खोड़ीबारी थाना की पुलिस के द्वारा गलगलिया से सटे बंगाल के डांगुजोत के एक कारोबारी को भारी मात्रा में नागालैंड निर्मित डिअर लॉटरी के टिकट की नकली लॉटरी के साथ अपने हिरासत में लिया गया। बताते चलें कि इन दिनों रातो रात करोड़पति होने के चक्कर में हजारों हजार लोग गलगलिया से सटे पश्चिम बंगाल के सिंघयाजोत, देबीगंज, डांगुजोत, चक्करमारी सहित अन्य बिहार से लगे बंगाल की सीमा में पहुँचकर रोजाना करोड़ों रुपए की लॉटरी खरीदते हैं।
कुछ लॉटरी के डीलर द्वारा इन भोले भाले लोगों को नकली लॉटरी देकर जोकि दिखने में हूबहू असली लॉटरी की तरह होता है। जिससे डीलर लोगों करोड़ो रूपये का प्रतिदिन चुना लगाते हैं। इस धंधे की गुप्त सूचना खोड़ीबारी थाने को मिली सूचना मिलते ही तत्काल ही खोड़ीबारी पुलिस ने एक टीम गठित कर बिहार बंगाल सीमांत के देवीगंज में धरपकड़ अभियान चलाते हुए इस अवैध नकली लॉटरी के कारोबार से जुड़े एक कारोबारी को चार पहिया वाहन के साथ कार सवार युवक को भारी मात्रा में अवैध नकली लॉटरी के साथ गिरफ्तार किया है। खोरीबाड़ी पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार धड़पकड़ अभियान के दौरान गिरफ्तार कारोबारी के वाहन से भारी मात्रा में नागालैंड निर्मित डिअर लॉटरी जिसकी कुल संख्या 900 पीस पाया गया। जिसकी अनुमानित मुल्य 971000 बताई जा रही है। वहीं इस संदर्भ में खोरीबाड़ी पुलिस द्वारा गिरफ्तार कारोबारी प्रेम कुमार साह उम्र 20 वर्ष पिता- हरिहर साह से पूछताछ करने पर उसने बताया की इस अवैध कारोबार को अपने साथी श्याम सहनी पिता सुरेश सहनी एवं कार्तिक घोष उर्फ धोना पिता हनु घोष साकिन सिंघयाजोत थाना खोरीबाड़ी जो इस अवैध लॉटरी कारोबार का मास्टर माइंड है। तथा इसके द्वारा ही अवैध लॉटरी को गलगलिया से होकर बिहार के कई जिलों में भेजा जाता था। जिनके ऊपर खोरीबाड़ी पुलिस द्वारा गिरफ्तार उक्त करोबाड़ी को थाना कांड संख्या 399/22 दर्ज कर आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। साथी ही पुलिस द्वारा दोनों नामजद आरोपी के धरपकड़ के लिए छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है।
हमारे चैनल को फेसबुक पर जाकर सर्च करें एवं फॉलो करें, DastakToday, news